https://youtu.be/h3N5XhQvD-4
1.मोबाइल बनावट और डिस्प्ले- इस मोबाइल में आपको 6.1 इंच का फुल HD डिस्प्ले मिलता है जिसका resolution 1080×2244 है। मोबाइल के पीछे की ओर 3 कैमरे दिए गए है तथा साथ में फ्लैश लाइट भी मौजूद है वही सामने की ओर एक कैमरा, फ्लैश LED लाइट, कुछ सेंसर तथा फिंगरप्रिंट स्केनर मिल जाते हैं। वही इसकी बनावट बिल्कुल iPhone X से मिलती जुलती है।
2. मोबाइल बैटरी- इसमें आपको 4000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है और साथ में ही फास्ट बैटरी चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है यह बैटरी लगभग 1 दिन तो आराम से ही चल सकती है।
2. मोबाइल बैटरी- इसमें आपको 4000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है और साथ में ही फास्ट बैटरी चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है यह बैटरी लगभग 1 दिन तो आराम से ही चल सकती है।
4. मोबाइल कैमरा- कैमरे की बात करें तो इसमें 3 प्राइमरी कैमरे लगे हुए जो क्रमशः 40 मेगापिक्सल 20 मेगापिक्सेल और 8 मेगापिक्सल के मिलते हैं वही इस कैमरे के फीचर्स की बात करें तो इसमें Leica optics, 3x optics ज़ूम, Phase डिटेक्शन & लेज़र ऑटोफोकस, ड्यूल LED ड्यूल tone फ़्लैश, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा, HDR और Geo-टैगिंग मिल जाते हैं अब सेकेंडरी अर्थात सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह 24 मेगापिक्सल और फ्लैश LED लाइट के साथ मिलता है। कंपनी का मानना है कि इसमें आप बहुत अच्छी क्वालिटी की फोटो ले सकते हैं।
5. मोबाइल फीचर्स– इस मोबाइल में ब्लूटूथ, वाई-फाई, हॉटस्पॉट, GPS, SMS, MMS, ईमेल जैसे फीचर्स मिलते हैं वही सेंसर में फिंगरप्रिंट, accelerometer, gyro, प्रॉक्सिमिटी और कंपास मिलते हैं कुछ अन्य फीचर्स जैसे फास्ट बैटरी चार्जिंग डाक्यूमेंट्स व्यूअर, फोटो वीडियो एडिटर भी मिल जाते हैं।
6. कीमत और उपलब्धता- यह मोबाइल अभी इंडिया में लॉन्चर नहीं हुआ है इस मोबाइल में आपको 6 जी बी रेम तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है जैसे ही यह मोबाइल इंडिया में लांच होगा तो हम आपको इसके बारे में बता देंगे।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इसी प्रकार की पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें।
6. कीमत और उपलब्धता- यह मोबाइल अभी इंडिया में लॉन्चर नहीं हुआ है इस मोबाइल में आपको 6 जी बी रेम तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है जैसे ही यह मोबाइल इंडिया में लांच होगा तो हम आपको इसके बारे में बता देंगे।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इसी प्रकार की पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें।